Jabalpur News: नाबालिग लड़की को अकेली देख, दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक ने किया रेप, गांव में आक्रोश

Jabalpur News: Seeing a minor girl alone, the young man entered the house in broad daylight and raped her, anger in the village

Jabalpur News: नाबालिग लड़की को अकेली देख, दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक ने किया रेप, गांव में आक्रोश

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। माता-पिता के घर से बाहर होने और भाई के स्कूल जाने के बाद घर में अकेली नाबालिग लड़की की रैकी करने के बाद गांव के युवक, लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ जबरन रेप कर भाग गया। अचानक घर पहुंचे पिता को नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुए दुष्कर्म और आरोपी के संबंध में बताया तो पिता के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

रोती-बिलखती नाबालिग लड़की की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मामले की सूचना मझगवां थाना पुलिस को दी। माता-पिता के साथ थाना पहुंची नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना मझगवां में माता-पिता के साथ पहुंची 16 साल की नाबालिग नीलम (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को अपने कथन में बताया कि शुक्रवार सुबह करीब बजे मम्मी-पापा खेत चले गए थे। छोटा भाई अपने निर्धारित समय पर स्कूल चल गया था। मैं घर में अकेली थी तो घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था।

करीब 10 बजे मैं घरेलू कार्य कर रही थी, तभी अचानक गांव का रहने वाले मोहित घर के पीछे वाले खेत की ओर से अंदर आया और उसने पीछे से पकड़ लिया। चीखने से पहले ही मोहित ने मेरे मुंह में मेरा दुप्पटा घुसेड़ दिया, जिससे चिल्लाने पर भी आवाज नहीं निकल रही थी।

मोहित जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) कर रहा था, तभी पापा आ गए। पापा दरवाजा आवाज देकर दरवाजा खुलवाने लगे, तभी पापा की आवाज सुनकर मोहित पीछे वाली बाड़ी तोड़ते हुए भाग गया। दरवाजा खोलने पर पापा को देख मैं रोने लगी। पिता के पूछने पर मोहित द्वारा की गई करतूत, नाबालिग लड़की ने पिता को बताई।